बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। पढ़ाई, रेंट, घर का राशन, इलाज से लेकर तमाम जरूरी आइटम्स के रेट साल दर साल बढ़ते हैं।
Image Source : File महंगाई बढ़ने से हर किसी की मंथली एक्सपेंस भी बढ़ता है। ऐसे में अगर आप फ्यूचर की प्लानिंग कर नहीं चलेंगे तो मुश्किल में फंस सकते हैं।
Image Source : File इसको उदाहरण से समझते हैं। अगर आपका मंथली खर्च अभी 50 हजार रुपये है तो 5 साल बाद वह बढ़कर कितना हो जाएगा?
Image Source : File अगर हम सालाना महंगाई बढ़ने की औसत दर 6% मान लेते हैं तो 5 साल बाद आपका मंथली खर्च बढ़कर 66,911 रुपये हो जाएगा।
Image Source : File यानी 16,911 रुपये की कम से कम बढ़ोतरी होगी। वह भी तब जब हमने औसत महंगाई की दर 6% रखा है। अगर यह दर बढ़ेती तो आप पर और बोझ बढ़ेगा।
Image Source : File महंगाई से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी कमाई बढ़ने के साथ सेविंग को बढ़ाते चले।
Image Source : File Next : SBI, HDFC, ICICI, PNB, UCO, Axis या कोई और Bank? जानें कौन दे रहा सबसे सस्ता Car Loan