महंगाई दर हर साल बढ़ती चली जाती है और साथ-साथ इसका असर किसी भी देश की मुद्रा पर भी होता चला जाता है।
Image Source : FILE सेबी इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, भारत में हर साल औसतन महंगाई दर में 7 प्रतिशत का इजाफा होता है।
Image Source : FILE इस हिसाब से आज जिस चीज के लिए हम ₹5000 खर्च कर रहे हैं, कैलकुलेशन के मुताबिक, अगले पांच साल बाद उसी के लिए आपको ₹7,012.76 खर्च करने पड़ेंगे।
Image Source : FILE यानी इसी चीज के लिए पांच साल बाद आपको ₹2,012.76 ज्यादा चुकाने होंगे।
Image Source : FILE आपको इससे ही अंदाजा लग रहा होगा कि पैसे की वैल्यू में कैसे समय के साथ बदलाव आता चला जाता है।
Image Source : FILE Next : Personal Loan कितना मिलेगा? सैलरी के हिसाब से खुद ऐसे करें चेक, झट बैंक देंगे लोन