बीयर पर दुनिया में सबसे ज्यादा TAX चुकाने वालों में अव्वल हैं भारतीय, MRP पर टैक्स जान रह जाएंगे हैरान

बीयर पर दुनिया में सबसे ज्यादा TAX चुकाने वालों में अव्वल हैं भारतीय, MRP पर टैक्स जान रह जाएंगे हैरान

Image Source : PIXABAY

ET के मुताबिक, भारत में बनी विदेशी बीयर की एमआरपी के आधे से भी ज्यादा कीमत सरकार के खाते में जाती है। इसी वजह से भारतीय सबसे ज्यादा TAX चुकाने वालों में शुमार हैं।

Image Source : FILE

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और कनाडा में बीयर की कीमत का आधा हिस्सा सरकार के पास जाता है। भारत में यह रेशियो इन दोनों देशों से भी ज्यादा है।

Image Source : PIXABAY

भारत में तेलंगना एक ऐसा राज्य है जहां बीयर की एमआरपी (अधिकतम खुदरा कीमत) का सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत हिस्सा सरकार के हिस्से में चला जाता है।

Image Source : PIXABAY

दिल्ली में एमआरपी का 69%, पश्चिम बंगाल में 67%, महाराष्ट्र में 65%, राजस्थान-ओेडिशा में 63%, यूपी में 62% और कर्नाटक में 60 प्रतिशत हिस्सा सरकार के खाते में चला जाता है।

Image Source : PIXABAY

गोवा में बीयर की एमआरपी का सिर्फ 48 प्रतिशत हिस्सा ही सरकार के खाते में जाता है। इसलिए वहां बीयर थोड़ी सस्ती है।

Image Source : PIXABAY

Next : ₹1.50 लाख कीमत वाली खरीदनी है बाइक, ₹1 लाख लेंगे लोन तो कीमत से कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?