भारतीय शेयर बाजार टॉप-5 में शामिल हुआ, अब ये 4 देश ही आगे

भारतीय शेयर बाजार टॉप-5 में शामिल हुआ, अब ये 4 देश ही आगे

Image Source : File

करीब 5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ भारतीय शेयर बाजार ने फ्रांस को छठे स्थान पर धकेल कर पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।

Image Source : File

भारतीय बाजार जल्द ही हॉन्ग कांन्ग को पछाड़ कर चौथे स्थान पर पहुंच सकता है। हॉन्ग कांन्ग के बाजार का मार्केट कैप 5.39 ट्रिलियन डॉलर है।

Image Source : File

मार्केट-कैप के मामले में दुनिया के टॉप मार्केट की लिस्ट में भारत का नंबर अमेरिका, चीन, जापान और हॉन्ग कांन्ग के बाद 5वां है।

Image Source : File

अमेरिका 55.7 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है।

Image Source : File

इसके बाद चीन 9.4 ट्रिलियन डॉलर, जापान 6.4 ट्रिलियन डॉलर और हॉन्ग कॉन्ग 5.39 अरब डॉलर का नंबर है।

Image Source : File

Next : HDFC Bank से ₹5 लाख पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? जानें ब्याज की रकम