रेलवे भारत में परिवहन का मुख्य साधन है, हर दिन 3 करोड़ से अधिक लोग ट्रेनों से सफर करते हैं
Image Source : file रेलवे ने कई नियम तय किए हैं, जिन्हें तोड़ने पर जुर्माना और सजा के प्रावधान हैं
Image Source : file रेलवे में सिर्फ बेटिकट ही नहीं कई और भी नियम तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ता है
Image Source : file छत के ऊपर सफर करने पर 3 महीने की जेल, 500 रुपये जुर्माना या दोनों सजा
Image Source : file मौजूद टिकट से अपर क्लास के कोच में यात्रा करने पर अधिकतम दूरी तक का किराया देना होगा
Image Source : file इसी के साथ यात्री से 250 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा और यात्री हिरासत में भी लिया जा सकता है
Image Source : file टिकट को गलत तरीके से बेचने, उनकी खरीदी-बिक्री करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना या 3 साल की जेल
Image Source : file बिना पूर्व अनुमति के कोई सामान बेचने पर 2000 रुपये तक जुर्माना और 1 साल की कैद
Image Source : file गलत तरीके से ट्रैक पार करने पर रेलवे एक्ट की धारा 147 में जुर्माने का प्रावधान है
Image Source : file रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण करने पर 6 महीने तक की कैद और/या एक हजार रुपये तक का जुर्माना
Image Source : file Next : Hot Stocks: गिरते बाजार में आज अच्छा रिटर्न दे सकते हैं ये 5 स्टॉक्स