ट्रेन में ऑनलाइन बुक कराया था एक से ज्यादा वेटिंग टिकट, कन्फर्म हुआ सिर्फ एक, बाकी सफर कर सकेंगे क्या?

ट्रेन में ऑनलाइन बुक कराया था एक से ज्यादा वेटिंग टिकट, कन्फर्म हुआ सिर्फ एक, बाकी सफर कर सकेंगे क्या?

Image Source : FILE

नियम के मुताबिक, जब आप IRCTC से ऑनलाइन वेटिंग ट्रेन टिकट लेते हैं और वह कन्फर्म नहीं होता है तो आप उस टिकट के साथ सफर नहीं कर सकते। वह टिकट खुद ही इनवैलिड हो जाता है और पैसे आपको आपके अकाउंट में रिफंड हो जाते हैं।

Image Source : FILE

लेकिन नियम यह भी है कि अगर आपने एक से ज्यादा ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक कराया था और इनमें सिर्फ एक टिकट ही कन्फर्म हो सका या आरएसी भी रह गया तो वेटिंग में रह गए बाकी यात्री भी आपके साथ सफर कर सकते हैं।

Image Source : FILE

ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में सवार होने की परमिशन होती है, लेकिन सीट उपलब्ध नहीं होती है। हां, टीटीई उपलब्धता के आधार पर आपके साथ चल रहे वेटिंग वाले पैसेंजर को सीट अलॉट कर सकते हैं।

Image Source : FILE

यहां गौर करने वाली बात है कि ऐसे में आपके साथ सफर कर रहे वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर को रिफंड नहीं मिलता है।

Image Source : FILE

एक खास बात नोट कर लें, कि इस तरह की स्थिति में टीटीई अगर एक बार कन्फर्म टिकट वाले पैसेंजर के साथ चल रहे वेटिंग टिकट यात्रियों की ट्रेन में उपस्थिति टैब में मार्क कर लेता है तो इसके बाद आप टीडीआर फाइल करने की गलती न करें। यह आपको भारी पड़ सकता है।

Image Source : FILE

Next : Post Office की PPF स्कीम में हर महीने जमा करें 5,000 रुपये तो 30 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे वापस