Indian Railways की नवरत्न कंपनियों के नाम जानते हैं आप? दो ने इसी महीने पाया है दर्जा

Indian Railways की नवरत्न कंपनियों के नाम जानते हैं आप? दो ने इसी महीने पाया है दर्जा

Image Source : FILE

भारतीय रेल की कुछ सब्सिडियरी कंपनियां हैं जो रेलवे के इन्फास्ट्रक्चर, फाइनेंस और मैनुफैक्चरिंग जरूरतों को पूरा करती हैं।

Image Source : FILE

नवरत्न, केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली 'रत्न' कंपनियों की दूसरी कैटेगरी है, जिन्हें लाभप्रदता, नेटवर्थ, कमाई, अंतर-क्षेत्रीय प्रदर्शन सहित मानदंडों के आधार पर महारत्न और मिनीरत्न के बीच रखा गया है।

Image Source : FILE

भारतीय रेल की आज की तारीख में कुल 7 कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें भारत सरकार ने नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया है।

Image Source : FILE

मार्च 2025 में भारत सरकार ने रेलवे की दो कंपनियों- आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को नवरत्न कंपनियों का दर्जा दिया है।

Image Source : FILE

रेलवे की 7 नवरत्न कंपनियों के नाम हैं- CONCOR, RVNL, IRCON, RITES, RailTel, IRCTC और IRFC

Image Source : FILE

Next : SBI में 24 महीने की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे