सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन बैंक मौजूदा समय में 20 साल के लिए 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर 8.40% से 9.80% तक सालाना ब्याज वसूल रहा है।
Image Source : FILE सबसे शुरुआती 8.40% ब्याज दर सिर्फ उन कस्टमर्स के लिए है जिनका सिबिल स्कोर 750 या 800 के ऊपर है। इससे नीचे वालों को महंगे रेट पर होम लोन लेना पड़ सकता है।
Image Source : FILE अगर आप 20 साल के लिए 8.40% ब्याज दर पर 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो बैंक के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, मंथली EMI 25,845 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE इस आधार पर 20 साल बाद आप इस लोन के बदले 32,02,832 रुपये आप सिर्फ लोन चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी 20वें साल आप 30 लाख रुपये के लोन के बदले बैंक को कुल 62,02,832 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : FILE Next : Bank of Baroda में 30 लाख रुपये के Home Loan पर कितनी बनेगी EMI?