इंडियन बैंक आगामी 31 मार्च 2024 तक एक स्पेशल एफडी स्कीम IND SUPER 400 DAYS ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इस स्कीम में सामान्य कस्टमर को 7.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 8 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर एक सामान्य कस्टमर 7.25 प्रतिशत ब्याज के आधार पर 4 लाख रुपये का निवेश करता है तो मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक, उसे कुल 4,31,780.82 रुपये मिलेगा।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन अगर इतनी ही रकम को जमा करेंगे तो उन्हें कैलकुलेशन के आधार पर 4,33,972.60 रुपये मिलेंगे। यानी मेच्योरिटी पर 33,972.60 रुपये का रिटर्न मिलेगा
Image Source : FILE अगर सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ऊपर) इस स्कीम में 8 प्रतिशत ब्याज पर इतनी रकम जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर कुल 4,35,068.49 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : Business Idea : गर्मियों में इस बिजनेस से जमकर करें कमाई, सिर्फ ₹1 लाख है लागत