आपने भी खरीदा है ये स्कूटर! ब्रेक में है खराबी फ्री में कंपनी करेगी दुरुस्त, 3 लाख यूनिट वापस

आपने भी खरीदा है ये स्कूटर! ब्रेक में है खराबी फ्री में कंपनी करेगी दुरुस्त, 3 लाख यूनिट वापस

Image Source : YAMAHA

इंडिया यामाहा मोटर अपने 125 सीसी स्कूटर मॉडल रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की लगभग तीन लाख इकाइयां वापस मंगा रही है।

Image Source : YAMAHA

इंडिया यामाहा मोटर चुनिंदा यूनिट्स में ‘ब्रेक लीवर’ के काम करने से जुड़ी समस्या का हल करेगी। संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Image Source : YAMAHA

स्कूटर में ब्रेक के कलपुर्जे को ठीक करने के लिए इसे वापस मंगाया जा रहा है। 1 जनवरी, 2022 से 4 जनवरी, 2024 के बीच बना स्कूटर तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है कंपनी।

Image Source : YAMAHA

ग्राहक वाहन वापस मंगाए जाने की पात्रता के बारे में जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट के सर्विस सेक्श पर जा सकते हैं और अपने चेसिस नंबर का डिटेल दर्ज कर सकते हैं।

Image Source : YAMAHA

कंपनी के मुताबिक, ग्राहक अगर चाहें तो मदद के लिए समीप के यामाहा सेवा केंद्र पर भी जा सकते हैं।

Image Source : YAMAHA

Next : SBI Fastag के ये फायदे कर लीजिए नोट, आपका भी एसबीआई में स्विच करने का मन करेगा