भारत में सबसे अमीर गांव कौन सा है? बैंकों में ग्रामीणों का ₹7000-8000 करोड़ है जमा, जानें रोचक बातें

भारत में सबसे अमीर गांव कौन सा है? बैंकों में ग्रामीणों का ₹7000-8000 करोड़ है जमा, जानें रोचक बातें

Image Source : PTI

माधापार भारत का सबसे अमीर गांव है जो गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। गांव में 7600 से ज्यादा घर हैं।

Image Source : FILE

इस गांव में 17 से ज्यादा बैंक की शाखाएं हैं जिनमें ग्रामीणों का करीब 7000-8000 करोड़ रुपये जमा हैं।यहां के ग्रामीण ज्यादातर एनआरआई हैं।

Image Source : PTI

माधापार के ये एनआरआई आज भी अपने गांव से जुड़े हैं और विदेश से पैसे अपने गांव भेजते रहते हैं। माधापार गांव के लोग अमेरिका, यूके, कनाडा, अफ्रीका और खाड़ी देशों में अपना कारोबार करते हैं।

Image Source : FILE

गांव में एक से एक आलीशान और मॉडर्न सुविधाओं से लैस घर बने हुए हैं। गांव में लगभग सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

Image Source : PTI

माधापार गांव में स्कूल, कॉलेज, झील, हरियाली, बांध, स्वास्थ्य केंद्र जैसी कई सुविधाएं हैं।

Image Source : PTI

Next : भारत में सबसे महंगी कार कौन-सी है, कितनी है कीमत?