भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 29 नवंबर को खत्म सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी किए हैं।
Image Source : FILE डॉलर के संदर्भ में व्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।
Image Source : FILE पीटीआई की खबर के मुताबिक, 29 नवंबर को खत्म सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.51 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 658.091 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।
Image Source : FILE सितंबर 2024 के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
Image Source : FILE आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 595 अरब डॉलर घटकर 66.979 अरब डॉलर रह गया।
Image Source : FILE केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति भी समीक्षाधीन सप्ताह में 22 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.254 अरब डॉलर हो गई।
Image Source : FILE Next : इन 10 कंपनियों ने सबसे अधिक बार दिया बोनस शेयर