आयकर सर्वे के दौरान कर अधिकारी सिर्फ किसी बिजनेस के कामकाजी घंटों में ही छानबीन कर सकते हैं।
Image Source : Pixels जबकि आयकर छापे में इस तरह की कोई बाध्यता नहीं होती है।
Image Source : Pixels आयकर सर्वे के दौरान अधिकारी सिर्फ दफ्तर या कामकाजी जगहों पर ही कार्रवाई कर सकते हैं। इसमें घर या अन्य परिसर शामिल नहीं होते हैं।
Image Source : Pixels जबकि आयकर छापा संबंधित बिजनेस या व्यक्ति के किसी भी परिसर पर मारा जा सकता है।
Image Source : Pixels आयकर छापे में टैक्स अधिकारियों को दस्तावेज और संपत्ति इत्यादि की जब्ती का अधिकार होता है।
Image Source : Pixels इस दौरान कर अधिकारियों को सचेत रहना होता है क्योंकि बाद में उन्हें इस दौरान हुई हर गतिविधि के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
Image Source : Pixels आयकर छापे के दौरान यदि सामने वाला पक्ष कर अधिकारियों का सहयोग ना करे, उन्हें दरवाजा या खिड़की तोड़कर अंदर जाने का अधिकार होता है।
Image Source : Pixels जबकि आयकर सर्वे के दौरान ऐसा नहीं किया जा सकता है।
Image Source : Pixels आयकर सर्वे के दौरान बिजनेस को सिर्फ नोटिस जारी किया जा सकता है.
Image Source : Pixels Next : सस्ता लोन चाहिए तो इन 5 तरीकों को आजमाएं, बैंक भी झटपट दे देंगे कर्ज