लंबी अवधि में मोटा पैसा बनाने के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।
Image Source : Freepik एसआईपी के जरिए सिर्फ 10,000 रुपये से एसआईपी शुरू कर 10 करोड़ रुपये बनाए जा सकते हैं।
Image Source : Freepik इसके लिए आपको हर साल अपनी एसआईपी में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी यानी स्टेप-अप करना होगा।
Image Source : Freepik अगर आपको निवेश पर हर साल 12 प्रतिशत का औसत अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल में आप 5.79 करोड़ रुपये बना सकते हैं।
Image Source : Freepik अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का औसत अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल में आप 10.57 करोड़ रुपये बना सकते हैं।
Image Source : Freepik ध्यान रहे कि आपको 6 प्रतिशत के सालाना स्टेप-अप के साथ लगातार 30 साल तक निवेश जारी रखना होगा।
Image Source : Freepik Next : PNB की 400 दिन वाली FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्योरिटी पर कुल कितने रुपये मिलेंगे