पर्सनल लोन चुकाने के बाद आपके लिए बचा है ये जरूरी काम, नहीं दिया ध्यान तो हो सकते हैं परेशान

पर्सनल लोन चुकाने के बाद आपके लिए बचा है ये जरूरी काम, नहीं दिया ध्यान तो हो सकते हैं परेशान

Image Source : Reuters

लोन (Personal Loan) चुकाने के बाद आपका बैंक नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी करता है। यह सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है जिसे लोन चुकाने के तुरंत बाद ले लेना चाहिए।

Image Source : FILE

लोन(Loan)अकाउंट की डिटेल जरूर लें। नो ड्यूज सर्टिफिकेट के साथ यह डिटेल यह साबित करेगा कि आपने लिए गए कर्ज का रीपेमेंट पूरी तरह कर दिया है और समय पर किया है।

Image Source : PIXABAY

बिना इस्तेमाल किए गए चेक को जरूर अपने पास वापस ले लें। नो ड्यूज सर्टिफिकेट और बिना उपयोग वाले चेक को आमतौर पर लोन को बंद करने की प्रक्रिया का आखिरी प्रतीक माना जाता है।

Image Source : PIXABAY

लोन की क्लोजिंग करने के बाद अपना क्रेडिट स्कोर जांचें। लोन खत्म होने की आखिरी प्रक्रिया के खत्म होने के बाद क्रेडिट स्कोर की जांच करना वैसे जरूरी नहीं है।

Image Source : PIXABAY

Next : भारत के सबसे टॉप वैल्युएबल ब्रांड्स, जानें कौन है नंबर 1, किसके पास कितना दम