10,000 रुपये अभी आपका मंथली घर खर्च तो जानें 30 साल बाद बढ़कर कितना हो जाएगा?

10,000 रुपये अभी आपका मंथली घर खर्च तो जानें 30 साल बाद बढ़कर कितना हो जाएगा?

Image Source : File

खाने-पीने के सामान के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते घर खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आपका मंथली घर खर्च अभी 10,000 रुपये है तो क्या आपने सोचा है कि 30 साल बाद वह बढ़कर कितना हो जाएगा?

Image Source : File

आइए, इसको कैलकुलेशन के जरिये समझने की कोशिश करते हैं। मान लेते हैं कि देश में सालाना महंगाई 7% की दर से बढ़ेगी।

Image Source : File

अगर इस दर से 30 साल बाद का मंथली घर खर्च देखें तो यह बढ़कर 76,122 रुपये हो जाएगा।

Image Source : File

यानी मौजूदा मंथली खर्च से यह बढ़कर 7.6 गुना हो जाएगा। अगर आप इस अनुपात में अपनी कमाई नहीं बढ़ाएंगे तो मुश्किल में आ जाएंगे।

Image Source : File

इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर दें और अपनी कमाई बढ़ाने पर काम करें।

Image Source : File

Next : इन 6 Mutual Funds ने 10 सालों से लगातार बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को बनाया अमीर