खाने-पीने के सामान के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते घर खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है।
Image Source : File ऐसे में अगर आपका मंथली घर खर्च अभी 10,000 रुपये है तो क्या आपने सोचा है कि 30 साल बाद वह बढ़कर कितना हो जाएगा?
Image Source : File आइए, इसको कैलकुलेशन के जरिये समझने की कोशिश करते हैं। मान लेते हैं कि देश में सालाना महंगाई 7% की दर से बढ़ेगी।
Image Source : File अगर इस दर से 30 साल बाद का मंथली घर खर्च देखें तो यह बढ़कर 76,122 रुपये हो जाएगा।
Image Source : File यानी मौजूदा मंथली खर्च से यह बढ़कर 7.6 गुना हो जाएगा। अगर आप इस अनुपात में अपनी कमाई नहीं बढ़ाएंगे तो मुश्किल में आ जाएंगे।
Image Source : File इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर दें और अपनी कमाई बढ़ाने पर काम करें।
Image Source : File Next : इन 6 Mutual Funds ने 10 सालों से लगातार बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को बनाया अमीर