आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया! यानी कमाई 100 रुपये और खर्च 200 रुपये की आदत छोड़ें। ऐसा करेंगे तो कमाई के बाद भी कर्ज में डूबे रहेंगे। कभी पैसा वाला नहीं बन पाएंगे।
Image Source : File कमाई शुरू होने के साथ बचत करना सीखे। नौकरी पेशा हैं तो सैलरी का कम से कम 25 फीसदी रकम बचत कर निवेश करें।
Image Source : File सैलरी आने पर सबसे पहले बचत करें और फिर खर्च के लिए पैसा निकालें। एक अनुशासित निवेशक बनें। पैसा खुद-ब-खुद जमा होता चला जाएगा।
Image Source : File दोस्त-रिश्तेदार की देखादेखी अपना खर्च न बढ़ाएं। जरूरत के अनुसार ही लाइफस्टाइल पर खर्च करें। कम कमाई के बावजूद ज्यादा बच कर पाएंगे।
Image Source : File EMI पर कम से कम खरीदारी की कोशिश करें। पहले पैसा जमा करें और फिर खरीदारी करें। ये आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाए रखेगा।
Image Source : File एक इनकम पर निर्भर नहीं रहें। एक्सट्रा इनकम की कोशिश हमेशा करते रहें।
Image Source : File बदलते दौर के साथ अपने को बदलें और मार्केट के अनुरूप अपनी कमाई बढ़ाएं। इसके लिए नए स्क्लि सीखे।
Image Source : File Next : बिजनेस में नहीं होंगे फेल, अगर जान लेंगे ये 5 बातें