अमीर बनना है तो आज से अपना लीजिए ये 7 आदतें, नहीं रहेगी पैसों की कमी

अमीर बनना है तो आज से अपना लीजिए ये 7 आदतें, नहीं रहेगी पैसों की कमी

Image Source : file

अमीर बनने का कोई शॉर्ट कट नहीं है, लेकिन अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस भी नहीं है। आप पैसों से जुड़ी कुछ आदतें अपनाकर अपनी वित्तीय स्थिति ठीक कर सकते हैं।

Image Source : file

1. अपने पैसे को ट्रैक करें कि वह कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है। खुद को एक बिजनेस की तरह समझें और प्रॉफिट व लॉस का कैलकुलेशन करें।

Image Source : file

2. इनकम सोर्स बढ़ाएं। एक एवरेज अरबपति के पास 7 इनकम स्ट्रीम्स होती हैं। ये रेंटल प्रॉपर्टीज, डिविडेंड स्टॉक्स, मीडिया या साइड बिजनेस कुछ भी हो सकती हैं। विभिन्न आइडियाज पर एक्सपेरिमेंट करें और जो आपको एक्साइट करता हो, उस पर फोकस करें।

Image Source : file

3. अपनी सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट्स को ऑटोमेट करें। जिससे सैलरी आने के दिन ही कुछ पैसा आपकी सेविंग्स या इन्वेस्टमेंट्स में डेबिट हो जाए। इसे आदत बनाएं।

Image Source : file

4. मेक योर मनी वर्क हार्डर फॉर यू। अपने पैसे को ऐसी जगह लगाएं, जहां से वो आपको अच्छा रिटर्न कमाकर दे सके। जैसे- अधिक ब्याज दर वाले बचत खाते में अपने पैसे रखें या उन्हें अच्छी जगह इन्वेस्ट करें।

Image Source : file

5. अपनी सैलरी के लिए नेगोशिएट करें। आमतौर पर हम हमारी पहली सैलरी के लिए नेगोशिएट नहीं करते। लेकिन हमें हमेशा अधिक की मांग करनी चाहिए। इससे भविष्य में आपको काफी फायदा होगा। दूसरी तरफ ज्यादा से ज्यादा वे ना कहेंगे।

Image Source : file

6. कहीं आप लो-वैल्यू कामों में तो नहीं फंसे हैं। अपना घंटे के हिसाब से पारिश्रमिक तय करें और लो-वैल्यू कामों को आउटसोर्स करें।

Image Source : file

7. लर्निंग=अर्निंग। अपनी फाइनेंशियल आईक्यू को बढ़ाते रहें। बुक्स पढ़ें। पॉडकास्ट सुनें। खुद से ज्यादा स्मार्ट लोगों के साथ मेलजोल करें। नॉलेज में किया गया इन्वेस्टमेंट हमेशा सबसे अच्छा रिटर्न देता है।

Image Source : file

Next : HDFC Bank में कराना चाहते हैं FD? जानिए कैसे मिलेगा आपको सबसे ज्यादा रिटर्न