मंथली वेतन के साथ हर कोई एक्स्ट्रा इनकम की तलाश में रहता है। इससे खर्चे चलाने में मदद मिलती है।
Image Source : File अगर आप भी एक्स्ट्रा इनकम चाहते हैं तो सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) का यह हिट फॉर्मूला आपको जरूर जान लेना चाहिए।
Image Source : File मान लेते हैं कि आपकी मंथली सैलरी 60 हजार रुपये है। सैलरी के बराबर इनकम के लिए आपको प्रत्येक महीने 30 फीसदी यानी 18,000 रुपये की बचत करनी होगी।
Image Source : File इस पैसे को आपको एसआईपी करना होगा। अगर आप 18 हजार रुपये की एसआईपी अगले 10 साल करेंगे तो आपको 15% सालाना रिटर्न के मुताबिक 50.20 लाख रुपये मिलेंगे।
Image Source : File 10 साल में आपकी सैलरी बढ़ेगी। बढ़ी राशि में से आप बचत की रकम से एसआईपी की राशि बढ़ा सकते हैं।
Image Source : File अगर सिप की राशि 5 साल बाद प्रति महीने 24 हजार से लेकर 28 हजार कर लेते हैं तो आप आसानी से 75 लाख रुपये तक जमा कर लेंगे।
Image Source : File इस राशि को अगले 5 साल यानी 15 साल के लिए निवेशित रहने देंगे तो रकम 1.5 करोड़ के पार आसानी से चली जाएगी।
Image Source : File इस तरह अगले 15 साल में आप अपनी सैलरी के बारबर इनकम जेनरेट करने लगेगें। ऐसा कर आप रिटायरमेंट प्लानिंग को बेहतर बना पाएंगे।
Image Source : File Next : 1 साल के FD पर 8% से ज्यादा मिलेगा ब्याज, जानें कहां करें निवेश