सस्ता लोन चाहिए तो इन 5 तरीकों को आजमाएं, बैंक भी झटपट दे देंगे कर्ज

सस्ता लोन चाहिए तो इन 5 तरीकों को आजमाएं, बैंक भी झटपट दे देंगे कर्ज

Image Source : File

गोल्ड लोन: बैंक सोने की एवज में गोल्ड लोन आसानी से दे देते हैं क्योंकि यह एक सिक्योर्ड लोन होता है। वहीं, इस पर ब्याज की दर भी 7% से शुरू होता है। यह पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। आप पैसे की तुरंत जरूर के लिए गोल्ड लोन ले सकते हैं।

Image Source : File

FD की एवज में लोन: FD की एवज में बैंक से सस्ता लोन लेने का दूसरा तरीका है। अगर आपके पास कोई FD है तो आप इसके एवज में बैंक से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपने 5% की दर पर एफडी कराया है तो मात्र 6% की दर से ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : File

PF Account पर लोन: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप पीएफ अकाउंट पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। ईपीएफ खाते में जमा रकम का 90 फीसद हिस्सा निकाल सकते हैं। पीएफ लोन पर एक फीसदी की दर से ब्याज देना होता है।

Image Source : File

प्रॉपर्टी मार्गेज कर लोन: आप प्रॉपर्टी की एवज में बैंक से लोन ले सकते है। बैंक प्रॉपर्टी मार्गेज यानी गिरवी रखकर लोन देते है। Loan Against Property के तहत आप आसानी से 5 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

Image Source : File

शेयरों के बदले लोन: आप शेयर, म्यूचुअल फंड या बीमा पॉलिसी के बदले भी लोन ले सकते हैं। म्यूचुअल फंड और शेयर के मामले में बैंक आपको निवेश की रकम के 50% तक का लोन दे देते हैं। शेयर या म्यूचुअल फंड की एवज में लोन पर बैंक 9-15% की दर से ब्याज वूसलते हैं।

Image Source : File

Next : Valentine's Day पर अपने पार्टनर को दे सकते हैं ये 5 फाइनेंशियल तोहफे! फिर हंसते-हंसते कटेगा जीवन