देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 8.50% से लेकर 9.65% की दर से होम लोन दे रहा है।
Image Source : File ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो SBI आपको 8.50% की दर से होम लोन दे सकता है।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि इस दर पर अगर आप 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी ईएमआई?
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आप 30,00,000 रुपये का लोन लेंगे तो 20 साल के लिए मंथली ईएमआई 26,035 रुपये बनेगी।
Image Source : File 20 साल में आप बैंक को कुल 32,48,327 रुपये का ब्याज देंगे। इस तरह 20 साल में आपको 62,48,327 रुपये चुकाने होंगे।
Image Source : File Next : बैंक अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये जमा कर सकते हैं, जान लें लिमिट