SBI से 3000000 लाख का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

SBI से 3000000 लाख का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

Image Source : File

देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 8.50% से लेकर 9.65% की दर से होम लोन दे रहा है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो SBI आपको 8.50% की दर से होम लोन दे सकता है।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि इस दर पर अगर आप 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी ईएमआई?

Image Source : File

आपको बता दें कि अगर आप 30,00,000 रुपये का लोन लेंगे तो 20 साल के लिए मंथली ईएमआई 26,035 रुपये बनेगी।

Image Source : File

20 साल में आप बैंक को कुल 32,48,327 रुपये का ब्याज देंगे। इस तरह 20 साल में आपको 62,48,327 रुपये चुकाने होंगे।

Image Source : File

Next : बैंक अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये जमा कर सकते हैं, जान लें लिमिट