देश का सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से होम लोन लेने वालों की संख्या करोड़ों में है।
Image Source : Fileइसकी वजह एसबीआई से आसान होम लोन की प्रक्रिया और सस्ता ब्याज दर है।
Image Source : Fileआपको बता दें कि SBI 8.50% से लेकर 9.65% की दर से होम लोन पर ब्याज वसूलता है।
Image Source : Fileब्याज की दर क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है। यानी बढ़िया क्रेडिट स्कोर तो कम ब्याज पर होम लोन।
Image Source : Fileअगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो 8.50% की ब्याज पर होम लोन मिल जाएगा।
Image Source : Fileअब सवाल उठता है कि अगर आप 45 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए 8.50% की दर से लेंगे तो कितनी मंथली ईएमआई आएगी?
Image Source : Fileआपको बता दें कि इस दर पर 39,052 रुपये की मंथली ईएमआई आएगी। आप 20 साल में 48,72,491 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।
Image Source : Fileइस तरह 20 साल बाद आप कुल 93,72,491 रुपये का भुगतान करेंगे।
Image Source : FileNext : SIP की चक्कर में FD, RD या PPF को न भूलें, ये गलती करेंगे तो पछताएंगे?