SBI से 20 साल के लिए 40 लाख का Home loan लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

SBI से 20 साल के लिए 40 लाख का Home loan लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

Image Source : File

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 8.5% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन देता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो इस दर पर लोन मिल सकता है।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि 40 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो मंथली कितनी ईएमआई बनेगी।

Image Source : File

आपको बता दें कि 20 साल के लिए 34,713 रुपये की मंथली ईएमआई बनेगी।

Image Source : File

इस दौरान आप 43,31,103 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। 20 साल में बैंक को आप कुल 83,31,103 रुपये देंगे। इसमें 40 लाख मूल धन होगा।

Image Source : File

अगर आप कम ब्याज देना चाहते हैं तो बीच-बीच में एकमुश्त रकम का भुगतान करते रहे। इससे ब्याज का बोझ कम हो जाएगा।

Image Source : File

Next : SIP Magic: 3000 रुपये की SIP से इतने साल में ₹1,05,89,741 जमा करें