भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 8.5% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन देता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो इस दर पर लोन मिल सकता है।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि 40 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो मंथली कितनी ईएमआई बनेगी।
Image Source : File आपको बता दें कि 20 साल के लिए 34,713 रुपये की मंथली ईएमआई बनेगी।
Image Source : File इस दौरान आप 43,31,103 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। 20 साल में बैंक को आप कुल 83,31,103 रुपये देंगे। इसमें 40 लाख मूल धन होगा।
Image Source : File अगर आप कम ब्याज देना चाहते हैं तो बीच-बीच में एकमुश्त रकम का भुगतान करते रहे। इससे ब्याज का बोझ कम हो जाएगा।
Image Source : File Next : SIP Magic: 3000 रुपये की SIP से इतने साल में ₹1,05,89,741 जमा करें