Union Bank से 30 लाख का Home Loan 8.35% ब्याज पर लेंगे तो 20 साल में कितनी बनेगी EMI?

Union Bank से 30 लाख का Home Loan 8.35% ब्याज पर लेंगे तो 20 साल में कितनी बनेगी EMI?

Image Source : File

त्योहारी सीजन चल रहा है। इसमें बहुत सारे लोग घर और गाड़ी खरीद रहे हैं। अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यूनिन बैंक से लोन ले सकते हैं।

Image Source : File

यूनिन बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को 8.35% ब्याज दर पर होम लोन मुहैया करा रहा है।

Image Source : File

ऐसे में अगर 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो आपकी मंथली ईएमआई 25,751 रुपये आएगी।

Image Source : File

आपको बता दें कि आप बैंक को 20 साल में 31,80,141 रुपये का ब्याज अपने लोन पर देंगे।

Image Source : File

इस तरह 20 साल में आप कुल 61,80,141 रुपये चुकाएंगे। यह रकम कम भी हो सकती है अगर आप बीच-बीच में पार्ट पेमेंट करते रहेंगे।

Image Source : File

होम लोन लेने से पहले बैंकों के बीच ब्याज दर की तुलना जरूर करें। जो बैंक सबसे से सस्ता होम लोन दें, उसी से ब्याज लें। इससे आपकी ईएमआई कम रहेगी।

Image Source : File

Next : SIP में 10 साल तक हर महीने डालें 5,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस