भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती नहीं करने से बैंक एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं।
Image Source : File ऐसे में अगर आप किसी बैंक में 100,000 रुपये 8% ब्याज पर 5 साल के लिए एफडी करेंगे तो कितना पैसा मिलेगा?
Image Source : File आपको बता दें कि 5 साल बाद आपके अकाउंट में 1,48,595 रुपये आएंगे।
Image Source : File इसमें 48,595 रुपये ब्याज के होंगे। यानी 5 साल में आपका पैसा डबल होने से थोड़ा कम रहेगा। फिर भी यह एक अच्छा रिटर्न होगा।
Image Source : File आपको बता दें कि एफडी कराने का यह सबसे अच्छा समय है। आने वाले महीनों में एफडी पर ब्याज की दर घट सकती है।
Image Source : File महंगाई काबू में होने पर आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा। अक्टूबर से इसकी संभावना है। उससे पहले एफडी करा लें।
Image Source : File Next : 10 सालों में इन 7 मिड-कैप फंड्स ने दिया बंपर रिटर्न