सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) में निवेश की अवधि 15 साल है। इसे आप 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं।
Image Source : File मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप 15 साल तक पीपीएफ में सालाना 1 लाख रुपये डालेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 27,12,139 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File आपको बता दें कि 15 साल में आप पीपीएफ में 15 लाख रुपये निवेश करेंगे, जिसपर आपको 12,12,139 रुपये ब्याज मिलेगा।
Image Source : File आपको बता दें कि पीपीएफ में किए निवेश पर टैक्स छूट भी मिलता है। साथ ही इसमें रिटर्न गारांटीड है। यानी बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है।
Image Source : File लंबी अवधि के निवेश के लिए PPF एक बेहतरीन निवेश माध्यम है। आप 500 रुपये के शुरुआती निवेश से पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File Next : HDFC Bank से 25 साल के लिये लें 25 लाख रुपये का होम लोन तो कितने की बनेगी EMI?