म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश तो जरूर जानें 8-4-3 का नियम, वरना कर लेंगे नुकसान

म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश तो जरूर जानें 8-4-3 का नियम, वरना कर लेंगे नुकसान

Image Source : File

मौजूदा समय में देश के बड़े से छोटे शहरों के लाखों लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं।

Image Source : File

परंपरागत निवेश माध्यम से अधिक रिटर्न मिलने के चलते म्यूचुअल फंड निवेश में रुझान तेजी से बढ़ा है।

Image Source : File

हर कोई अपनी बचत के अनुसार म्यूचुअल फंड में निवेश करता है। ऐसे में संभव है कि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते होंगे।

Image Source : File

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो क्या 8-4-3 का नियम जानते हैं। यह नियम जान लेंगे तो बड़े फायदे में रहेंगे।

Image Source : File

आइए जानते हैं कि 8-4-3 का नियम क्या है। फंड्सइंडिया के अनुसार, सिप के जरिये प्रत्येक महीने 30 हजार के निवेश पर इस नियम को लागू करते हैं।

Image Source : File

अगर कोई निवेश प्रत्येक माह 30 हजार रुपये निवेश करता है। निवेश पर 12% की दर से सालाना रिटर्न मिलता है तो 8 साल के बाद उसके पास 50 लाख रुपये जमा होगा।

Image Source : File

वहीं, अगर वह अपना निवेश अगले 4 साल और करता है तो 4 साल में ही 50 लाख रुपये और जमा हो जाएंगे।

Image Source : File

अगर वह अगले तीन साल और निवेश करता है तो उसके पास 50 लाख रुपये और जमा हो जाएंगे। यानी मात्र 3 साल में 50 लाख बन जाएंगे।

Image Source : File

अगर कोई निवेशक 20 साल तक निवेशित रहता है तो वह हर साल 50 लाख रुपये बना लेगा।

Image Source : File

Next : एयरपोर्ट जैसे बनेंगे 508 रेलवे स्टेशन, जानें UP, बिहार, MP समेत किस राज्य के कितने Station की बदलेगी सूरत