किसी भी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है। इसके बिना बैंक खाता खोलना, या डीमैट अकाउंट खोलना अब संभव नहीं है।
Image Source : File ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन अप्लाई कर डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File खोए हुए पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद पैन कार्ड का पुनर्मुद्रण (Reprint) का विकल्प चुनें।
Image Source : File एक पेज खुलेगा। उसमें अनिवार्य जरूरी जानकारी भरें और फिर सबमिट कर दें। एक टोकन नंबर जनरेट होगा और आपके ईमेल-आईडी पर भेजा जाएगा।
Image Source : File अब, अपने पैन आवेदन पत्र को जमा करने के तरीके का चयन करने के साथ-साथ "व्यक्तिगत विवरण" को भरें।
Image Source : File फिर, आपको चुनना होगा कि आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए या ई-पैन कार्ड। अगर आप ई-पैन कार्ड का चयन करते हैं, तो आपको एक वैध ईमेल-आईडी प्रदान करनी होगी। प्रदान की गई ईमेल-आईडी पर डिजिटल हस्ताक्षरित ई-पैन कार्ड प्राप्त होगा।
Image Source : File अगर फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो पते समेत दूसरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद 2 सप्ताह के भीतर डुप्लीकेट पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।
Image Source : File Next : त्योहारों में घर के रिनोवेशन कॉस्ट को इस तरह कम करें