गोल्ड लोन सबसे सस्ता होता है। पर्सनल लोन के मुकाबले ब्याज की दर काफी कम होती है।
Image Source : File अगर आप SBI से गोल्ड लोन लेंगे तो आपको 8.75% की दर से ब्याज चुकाना होगा।
Image Source : File बैंक आसानी से गोल्ड लोन दे भी देते हैं। इसमें बेहतर क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है।
Image Source : File अब सवाल बनता है कि अगर आप पास 100 ग्राम सोना है तो आपको एसबीआई से कितना गोल्ड लोन मिल सकता है।
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आपके पास 100 ग्राम सोना है तो एसबीआई से आपको अधिकतम 4,87,135 रुपये का गोल्ड लोन मिल सकता है।
Image Source : File हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास जो सोना है, उसकी शुद्धता कम से कम 22 कैरेट हो। कम कैरेट होने पर लोन की रकम कम हो जाएगी।
Image Source : File Next : 10 दमदार MF स्कीम, 10,000 रुपये की SIP से 5 साल में 13 से 17 लाख मिले