सालाना 10 लाख की कमाई तो जानें कितना देना होगा Income Tax

सालाना 10 लाख की कमाई तो जानें कितना देना होगा Income Tax

Image Source : File

अगर आप नौकरीपेशा और आपकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये है तो क्या आपको पता है कि आपको कितना इनकम टैक्स चुकाना होगा?

Image Source : File

आपको बता दें कि अगर आपकी सालाना आय 10 लाख रुपये है तो ओल्ड इनकम टैक्स स्कीम अपनाकर आप अधिक टैक्स बचत कर सकते हैं।

Image Source : File

आप इनकम टैक्स की धारा 80C में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर टैक्स छूट पा सकते हैं। आप इंश्योरेंस, पीपीएफ, 5 साल की एफडी में निवेश कर यह छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Image Source : File

इसके अलावा आप 50 हजार रुपये न्यू पेंशन स्कीम यानी 80CCD(1B) में निवेश कर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Image Source : File

इसके अलावा आप इनकम टैक्स की धारा 80D के तहत मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप 25 हजार के प्रीमियम पर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Image Source : File

आपको बता दें कि अगर आप ओल्ड टैक्स रीजिम अपनाते हैं तो 10 लाख की आय पर आपको ऊपर के इन निवेश के बाद 60,841 रुपये का टैक्स देना होगा।

Image Source : File

वहीं न्यू टैक्स रिजीम में आपको बिना कोई निवेश के 70,200 रुपये टैक्स देना होगा।

Image Source : File

Next : सबसे ज्यादा खुदरा महंगाई अक्टूबर में इन 5 राज्यों में रही, कहीं आपका राज्य सबसे आगे तो नहीं!