पोस्ट ऑफिस में पांच साल की रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम काफी आकर्षक स्कीम है जिसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है।
Image Source : FILE पांच साल की पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में जमा मनी पर फिलहाल 6.7% ब्याज दर मिलता है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आप पोस्ट ऑफिस की 5 साल की RD स्कीम में मंथली ₹4800 डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर ₹3,42,553 मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी पांच साल में आपकी तरफ से कुल निवेश रकम ₹2,88,000 होगी, जिसपर आपको इस दौरान कुल ₹54,553 रिटर्न के तौर पर मिलते हैं।
Image Source : FILE यही दोनों राशि मिलकर मेच्योरिटी रकम ₹3,42,553 हो जाते हैं।
Image Source : FILE Next : SBI से ₹22,00,000 होम लोन 10 साल के लिए लेंगे तो कितनी देनी होगी EMI? यहां समझें कैलकुलेशन