Post Office 1, 2, 3 और 5 साल की टाइम डिपॉजिट ऑफर करता है। इसे हम फिक्स्ड डिपॉजिट या FD भी कहते हैं।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस की FD में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम कितने भी रुपये इन्वेस्ट किये जा सकते हैं।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी में 6.9%, 2 साल की एफडी में 7.0%, 3 साल की एफडी में 7.1% और 5 साल की एफडी में 7.5% ब्याज दर ऑफर हो रही है।
Image Source : file Post Office की 3 साल यानी 36 महीने की एफडी में 3 लाख रुपये जमा करें, तो मैच्योरिटी पर हमें 3,70,523 रुपये मिलेंगे। इसमें 70,523 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file आप इस एफडी को 36 महीने और आगे आगे बढ़ाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 4,57,623 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,57,623 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file Next : काउंटर वाला वेटिंग टिकट लेकर क्या ट्रेन में कर सकते हैं यात्रा?