Post Office की 36 महीने की FD में 3,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस

Post Office की 36 महीने की FD में 3,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस

Image Source : file

Post Office 1, 2, 3 और 5 साल की टाइम डिपॉजिट ऑफर करता है। इसे हम फिक्स्ड डिपॉजिट या FD भी कहते हैं।

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस की FD में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम कितने भी रुपये इन्वेस्ट किये जा सकते हैं।

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी में 6.9%, 2 साल की एफडी में 7.0%, 3 साल की एफडी में 7.1% और 5 साल की एफडी में 7.5% ब्याज दर ऑफर हो रही है।

Image Source : file

Post Office की 3 साल यानी 36 महीने की एफडी में 3 लाख रुपये जमा करें, तो मैच्योरिटी पर हमें 3,70,523 रुपये मिलेंगे। इसमें 70,523 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

आप इस एफडी को 36 महीने और आगे आगे बढ़ाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 4,57,623 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,57,623 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : काउंटर वाला वेटिंग टिकट लेकर क्या ट्रेन में कर सकते हैं यात्रा?