SSY में बेटी के नाम हर साल ₹25,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

SSY में बेटी के नाम हर साल ₹25,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Image Source : Freepik

SSY यानी सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है, जिसके तहत सिर्फ बेटियों के नाम से खाते खोले जाते हैं।

Image Source : Freepik

इस सरकारी योजना में अभी 8.2 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में 10 साल से कम उम्र की लड़की के खाते खुलते हैं।

Image Source : Freepik

ये योजना खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद मैच्यॉर होती है, इसमें आप सालाना न्यूनतम 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

Image Source : Freepik

अगर आपकी बेटी अभी 1 साल की है और आप उसके नाम से SSY खाता खुलवाते हैं और हर साल 25,000 रुपये तो मैच्यॉरिटी पर आपकी बेटी लखपति बन जाएगी।

Image Source : Freepik

हर साल 25000 रुपये जमा करने पर 21 साल में आपका कुल निवेश 3.75 लाख रुपये का हो जाएगा।

Image Source : Freepik

2024 में खुला खाता 2025 में मैच्यॉर होगा तो आपकी बेटी को 11,54,596 रुपये मिलेंगे।

Image Source : Freepik

Next : SBI का 400 दिन का स्पेशल FD Vs PNB का 400 दिन का स्पेशल FD, जानें किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न?