पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी बचत स्कीम है, जिसमें फिलहाल 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है।
Image Source : Freepik पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल होती है। हां, बाद में एप्लीकेशन देकर इसे फिर 5 साल के लिए आगे एक्सटेंड कराया जा सकता है।
Image Source : FILE पीपीएफ के तहत एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है।
Image Source : Freepik इस स्कीम में निवेशकों को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत छूट भी मिलती है।
Image Source : Freepik अब अगर पीपीएफ में हर साल 25,000 रुपये जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर यानी 15 साल बाद आपको कुल ₹6,78,035 मिलेंगे।
Image Source : Freepik कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी रकम में आपके द्वारा निवेश किया गया कुल ₹3,75,000 और रिटर्न के तौर पर मिला ब्याज अमाउंट ₹3,03,035 शामिल है।
Image Source : Freepik Next : Bank of India में 400 दिनों की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे