PPF में 12,500 रुपये मंथली जमा करेंगे तो 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा?

PPF में 12,500 रुपये मंथली जमा करेंगे तो 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा?

Image Source : File

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) उन निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है जो बिना जोखिम लिए लंबे समय तक बचत करना चाहते हैं।

Image Source : File

आयकर की धारा 80सी के तहत, पीपीएफ निवेशक 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं।

Image Source : File

अब अगर आप 12,500 रुपये प्रति माह या 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष पीपीएफ में निवेश करेंगे तो कितना पैसा मैच्योरिटी पर मिलेगा।

Image Source : File

यह रहा पूरा कैलकुलेशन: निवेश– 12,500 रुपये मंथली या सालाना 1.5 लाख, वर्तमान पीपीएफ पर ब्याज दर– 7.1%, 15 साल में पीपीएफ में कुल योगदान – 22.5 लाख रुपये।

Image Source : File

यानी आप 15 साल में 22.5 लाख रुपये पीपीएफ में जमा करेंगे। इस पर आपको कुल ब्याज– 18,18,209 रुपये मिलेगा। यानी मैच्योरिटी पर आपको ​कुल 40,68,209 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

अगर आप मैच्योरिटी पर राशि नहीं निकालेंगे और अगले 10 वर्षों के लिए नए निवेश जारी रखते हैं, तो 5-5 वर्ष के दो ब्लॉक में आपके पास 1 करोड़ रुपये से अधिक का कोष होगा।

Image Source : File

Next : 50, 60 या 100 करोड़... TATA के एन चंद्रशेखरन को FY24 में कितनी मिली सैलरी? जानकर रह जाएंगे हैरान