पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) उन निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है जो बिना जोखिम लिए लंबे समय तक बचत करना चाहते हैं।
Image Source : File आयकर की धारा 80सी के तहत, पीपीएफ निवेशक 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं।
Image Source : File अब अगर आप 12,500 रुपये प्रति माह या 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष पीपीएफ में निवेश करेंगे तो कितना पैसा मैच्योरिटी पर मिलेगा।
Image Source : File यह रहा पूरा कैलकुलेशन: निवेश– 12,500 रुपये मंथली या सालाना 1.5 लाख, वर्तमान पीपीएफ पर ब्याज दर– 7.1%, 15 साल में पीपीएफ में कुल योगदान – 22.5 लाख रुपये।
Image Source : File यानी आप 15 साल में 22.5 लाख रुपये पीपीएफ में जमा करेंगे। इस पर आपको कुल ब्याज– 18,18,209 रुपये मिलेगा। यानी मैच्योरिटी पर आपको कुल 40,68,209 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File अगर आप मैच्योरिटी पर राशि नहीं निकालेंगे और अगले 10 वर्षों के लिए नए निवेश जारी रखते हैं, तो 5-5 वर्ष के दो ब्लॉक में आपके पास 1 करोड़ रुपये से अधिक का कोष होगा।
Image Source : File Next : 50, 60 या 100 करोड़... TATA के एन चंद्रशेखरन को FY24 में कितनी मिली सैलरी? जानकर रह जाएंगे हैरान