पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी बचत स्कीम है, जो 15 साल में मैच्यॉर होती है।
Image Source : Freepik पीपीएफ में आप हर साल अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
Image Source : Freepik पीपीएफ पर किए जाने वाले निवेश पर अभी 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
Image Source : Freepik यहां हम जानेंगे कि पीपीएफ में हर साल 1 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी यानी 15 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे।
Image Source : Freepik पीपीएफ में हर साल 1 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 27,12,139 रुपये मिलेंगे।
Image Source : Freepik इस मैच्यॉरिटी वैल्यू में आपके निवेश के 15,00,000 रुपये और ब्याज के 12,12,139 रुपये हैं।
Image Source : Freepik Next : धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदेंगे! चंद सेकेंड में शुद्धता और वजन कैसे चेक करें, जानें