म्यूचुअल फंड्स में मासिक निवेश यानी एसआईपी के अलावा एकमुश्त निवेश भी किया जा सकता है।
Image Source : Freepik म्यूचुअल फंड्स में शेयर बाजार के रिटर्न के साथ-साथ कंपाउंडिंग का भी जबरदस्त फायदा मिलता है।
Image Source : Freepik म्यूचुअल फंड्स का पूरा फायदा तभी मिलता है जब आप इसे ज्यादा से ज्यादा समय के लिए चलाएं।
Image Source : Freepik आज हम यहां जानेंगे कि म्यूचुअल फंड्स में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करें तो 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे।
Image Source : Freepik अगर आपको 12 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपके पास 96,46,293 रुपये का फंड तैयार हो सकता है।
Image Source : Freepik अगर आपको 15 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपके पास 1,63,66,537 रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : Freepik Next : Post Office की RD स्कीम में ₹10,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे