Post Office में 5 साल के लिए 1 लाख जमा करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा?

Post Office में 5 साल के लिए 1 लाख जमा करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा?

Image Source : File

पोस्ट ऑफिस में एफडी को डाकघर सावधि जमा खाता (टीडी) कहते हैं। इसमें आप अलग-अलग पीरियड के लिए पैसा जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

Post Office अभी 5 साल के FD पर 7.5% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, 3 साल के लिए 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है।

Image Source : File

अब अगर आप पोस्ट ऑफिस के TD स्कीम में 5 साल के लिए 1 लाख रुपये डालेंगे तो कितना पैसा मैच्योरिटी पर मिलेगा?

Image Source : File

आपको बता दें कि 5 साल बाद आपके खाते में 1,44,995 रुपये आएंगे। इसमें 44,995 रुपये ब्याज के होंगे।

Image Source : File

Next : इन 10 IPO में सोमवार से मिलेगा पैसा लगाने का मौका