म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो 15X15X15 फॉर्मूला जरूर जान लें

म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो 15X15X15 फॉर्मूला जरूर जान लें

Image Source : File

हाल के वर्षों में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश करते हैं तो आपको 15X15X15 नियम जरूर जाननी चाहिए। यह कम समय में आपको करोड़पति बनाने में मदद करेगा।

Image Source : File

क्या है 15X15X15 फॉर्म्युला: सरल शब्दों में कहें तो 15X15X15 नियम तीन फैक्टर के इर्द-गिर्द घूमता है, निवेश मूल्य, निवेश अवधि और अपेक्षित रिटर्न।

Image Source : File

इस नियम को अमल में लाने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को सबसे अच्छे मैकेनिज्म के रूप में देखा जाता है।

Image Source : File

अगर आप किसी म्यूचुअल फंड में प्रति महीने 15,000 रुपये निवेश करते हैं और उस पर सालाना 15 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो आप अगले 15 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे।

Image Source : File

अगर उसी एसआईपी को अगले 15 साल और जारी रहते हैं तो आप 10 करोड़ रुपये आसानी से जमा कर लेंगे। यही कम्पाउंडिंग की खूबसूरती है।

Image Source : File

बीते एक साल से शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी निवेशकों का भरोसा डगमगाया नहीं है। एम्फी के डाटा के अनुसार, म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है।

Image Source : File

Next : Post Office की इन 8 सेविंग स्कीम्स में मिल रहा शानदार रिटर्न