समय के साथ महंगाई बढ़ती जाती है। आज से 10 या 20 साल पहले 50 हजार रुपये में जो सामान आ सकता था, वह आज संभव नहीं है।
Image Source : file इसी तरह आज के 10 साल बाद आपको अपने घर खर्च के लिए अधिक रुपयों की आवश्यकता होगी।
Image Source : file अगर आज आपका खर्चा महीने का 50 हजार रुपया है, तो 10 साल बाद आपको 85,407 रुपये महीने की आवश्यकता होगी।
Image Source : file इस कैलकुलेशन में हमने औसत महंगाई दर 5.5 फीसदी ली है। साथ ही यह माना है कि आपकी लाइफस्टाइल सेम रहेगी।
Image Source : file हमेशा उसी निवेश विकल्प में पैसा लगाएं, जहां महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न मिल रहा हो।
Image Source : file अगर आप अपने किसी फ्यूचर गोल के लिए निवेश कर रहे हैं, तो महंगाई का ध्यान जरूर रखें।
Image Source : file Next : SBI से लोन पर लेना चाहते हैं 10 लाख रुपये की कार, जानिए कितनी पड़ेगी मंथली EMI