₹50,000 है सैलरी, HDFC Bank से मैक्सिमम कितना मिलेगा होम लोन? कितनी बनेगी EMI?

₹50,000 है सैलरी, HDFC Bank से मैक्सिमम कितना मिलेगा होम लोन? कितनी बनेगी EMI?

Image Source : FILE

होम लोन पाने के लिए सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर शानदार रहना चाहिए। कम से कम 750 से ऊपर स्कोर वाले कस्टमर को जल्दी और सैलरी के मुताबिक मैक्सिमम होम लोन मिलने की संभावना रहती है।

Image Source : FILE

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक फिलहाल स्टैंडर्ड होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 8.75 प्रतिशत सालाना ऑफर कर रहा है, हालांकि बेस्ट सिबिल स्कोर वालों के लिए है।

Image Source : FILE

8.75 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर अगर आप एचडीएफसी बैंक से होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं और आपकी सैलरी 50 हजार रुपये मंथली है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, 20 साल के लिए आपको मैक्सिमम 25,46,082 रुपये का होम लोन मिलेगा।

Image Source : FILE

25,46,082 रुपये का होम लोन जब आप 20 साल के लिए लेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको हर महीने 22,500 रुपये किस्त यानी ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे।

Image Source : FILE

22,500 रुपये किस्त 20 साल तक लगातार देने पर आप 28,53,918 रुपये लिए गए लोन पर ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी 20 साल बाद आप लिए लोन के बदले कुल 54,00,000 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : FILE

Next : 1,00,000 रुपये में कितने आएंगे Suzlon के शेयर?