HDFC-ICICI और AXIS Bank की RD स्कीम में ₹6000 मंथली 5 साल तक जमा करने पर जानें मेच्योरिटी अमाउंट

HDFC-ICICI और AXIS Bank की RD स्कीम में ₹6000 मंथली 5 साल तक जमा करने पर जानें मेच्योरिटी अमाउंट

Image Source : INDIA TV

बैंकों में रेकरिंग डिपोजिट यानी आरडी स्कीम में निवेश की सुविधा होती है जिसमें हर महीने आप तय रकम तय अवधि के लिए जमा कर सकते हैं।

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक में 5 साल की आरडी पर फिलहाल सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।

Image Source : FILE

इस लिहाज से एचडीएफसी बैंक में ₹6000 मंथली 5 साल की आरडी में जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर एक सामान्य कस्टमर को 4,31,528 रुपये, जबकि सीनियर सिटीजन को 4,37,264 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक भी अभी तीन साल से ज्यादा और पांच साल तक की आरडी पर सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर आईसीआईसीआई बैंक में कैलकुलेशन के मुताबिक,₹6000 मंथली 5 साल की आरडी में जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर सामान्य कस्टमर को 4,31,596 रुपये, जबकि सीनियर सिटीजन को 4,37,338 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

एक्सिस बैंक में पांच साल के लिए आरडी स्कीम पर फिलहाल सामान्य कस्टमर को 7.10 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, एक्सिस बैंक में पांच साल के लिए ₹6000 मंथली जमा आरडी स्कीम में करेंगे तो मेच्योरिटी पर सामान्य कस्टमर को 4,32,738 रुपये और सीनियर सिटीजन को 4,38,498 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : अमीर बनना है तो आज से अपना लीजिए ये 7 आदतें, नहीं रहेगी पैसों की कमी