बैंकों में रेकरिंग डिपोजिट यानी आरडी स्कीम में निवेश की सुविधा होती है जिसमें हर महीने आप तय रकम तय अवधि के लिए जमा कर सकते हैं।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक में 5 साल की आरडी पर फिलहाल सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।
Image Source : FILE इस लिहाज से एचडीएफसी बैंक में ₹6000 मंथली 5 साल की आरडी में जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर एक सामान्य कस्टमर को 4,31,528 रुपये, जबकि सीनियर सिटीजन को 4,37,264 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक भी अभी तीन साल से ज्यादा और पांच साल तक की आरडी पर सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर आईसीआईसीआई बैंक में कैलकुलेशन के मुताबिक,₹6000 मंथली 5 साल की आरडी में जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर सामान्य कस्टमर को 4,31,596 रुपये, जबकि सीनियर सिटीजन को 4,37,338 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE एक्सिस बैंक में पांच साल के लिए आरडी स्कीम पर फिलहाल सामान्य कस्टमर को 7.10 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, एक्सिस बैंक में पांच साल के लिए ₹6000 मंथली जमा आरडी स्कीम में करेंगे तो मेच्योरिटी पर सामान्य कस्टमर को 4,32,738 रुपये और सीनियर सिटीजन को 4,38,498 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : अमीर बनना है तो आज से अपना लीजिए ये 7 आदतें, नहीं रहेगी पैसों की कमी