आईडीबीआई बैंक फिलहाल 8.40% से 10.75% ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर यानी 8.40 प्रतिशत ब्याज दर 750 से ऊपर के सिबिल स्कोर वालों को ऑफर किया जाता है।
Image Source : FILE इस तरह, 8.40 प्रतिशत ब्याज के आधार पर कैलकुलेशन करें तो ₹35 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लेने पर आपकी ईएमआई 30,153 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE इस आधार पर आप इतने होम लोन के बदले 37,36,638 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक को आखिर में आप कुल 72,36,638 रुपये लौटाएंगे
Image Source : FILE Next : SBI FD vs Bank of Baroda FD: किसमें मिल रहा ज्यादा ब्याज?