आईडीबीआई बैंक की खास एफडी स्कीम उत्सव सावधि जमा योजना के तहत ब्याज दरों में संशोधन किया गया है।
Image Source : FILE आईडीबीआई बैंक की 375 दिनों की अवधि पर एफडी कराने पर 7. 75 प्रतिशत सालाना की अधिकतम दर ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE एफडी का यह ऑफर 30 सितंबर, 2024 तक वैलिड है। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन या बैंक की किसी भी शाखा के जरिये आसानी से उत्सव सावधि जमा अकाउंट खोल सकते हैं।
Image Source : FILE आईडीबीआई बैंक उत्सव सावधि जमा योजना के तहत 700 दिन की अवधि में 7. 70 प्रतिशत की अधिकतम दर ऑफर करता है, जबकि 300 दिन की अवधि में 7. 55 प्रतिशत की दर ऑफर हो रहा है।
Image Source : FILE पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को 444-दिन की अवधि के लिए अपनी सावधि जमा दर को बढ़ाकर 7. 85 प्रतिशत कर दिया।
Image Source : FILE Next : 15,000 रुपये की SIP शुरू करें और पाएं 10 करोड़ रुपये, देखें कैलकुलेशन