IDBI Bank में 444 दिनों के लिए ₹2 लाख की FD कराने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

IDBI Bank में 444 दिनों के लिए ₹2 लाख की FD कराने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

Image Source : FILE

IDBI Bank की एक स्पेशल एफडी स्कीम Utsav FD 444 days है जिसपर 7.25% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर ऑफर हो रहा है।

Image Source : FILE

IDBI Bank ने अपनी Utsav FD 444 days एफडी स्कीम में निवेश की समयसीमा को 31 मार्च 2024 तक आगे बढ़ा दिया है।

Image Source : FILE

2 लाख रुपये Utsav FD 444 days स्कीम में निवेश करने पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल 2,17,774.21 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज के तौर पर 17,774.21 रुपये का रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, 444 दिनों के लिए एफडी पर मेच्योरिटी के समय कुल 2,19,009.83 रुपये मिलेंगे। यानी इसमें रिटर्न के तौर पर 19,009.83 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

IDBI Bank की इस स्पेशल एफडी स्कीम में मेच्योरिटी से पहले पैसे की निकासी या अकाउंट क्लोजिंग की सुविधा भी है।

Image Source : FILE

Next : 1,00,000 रुपये में कितने आएंगे Adani Power के शेयर?