छोटे निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड निवेशक का एक आकर्षक विकल्प है। इसकी वजह म्यूचुअल फंड पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न है।
Image Source : Fileछोटे निवेशक SIP के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसने बंपर रिटर्न दिया है।
Image Source : Fileहम बात ICICI Prudential Bluechip fund कर रहे हैं। इस फंड ने पिछले 16 साल से शानदार रिटर्न दिया है।
Image Source : Fileअगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 12 हजार की SIP इस फंड में शुरू किया होता तो उसका निवेश बढ़कर 1,58,843 रुपये हो गया होता। इसमें 1,44,000 रुपये उसका मूल धन है।
Image Source : Fileअगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले 12 हजार की SIP इस फंड में शुरू किया होता तो उसका निवेश बढ़कर 6,07,432 रुपये हो गया होता। इसमें 4,32,000 रुपये उसका मूल धन है।
Image Source : Fileअगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले 12 हजार की SIP इस फंड में शुरू किया होता तो उसका निवेश बढ़कर 34,16,943 रुपये हो गया होता। इसमें 14,40,000 रुपये उसका मूल धन है।
Image Source : Fileअगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत यानी मई 2008 से 12 हजार की SIP इस फंड में शुरू किया होता तो उसका निवेश बढ़कर 1,05,57,255 रुपये हो गया होता। इसमें 23,64,000 रुपये उसका मूल धन है।
Image Source : Fileयानी 16 साल तक 12 हजार की सिप करने वाले निवेशकों को इस फंड ने करोड़पति बना दिया है।
Image Source : FileNext : ये हैं स्टॉक मार्केट के टॉप-5 मजबूत शेयर, टूटते बाजार में भी दिया शानदार रिटर्न