ICICI Bank अपने ग्राहकों को स्पेशल होम लोन ऑफर कर रहा है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है, तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
Image Source : reuters अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 है, तो आप वेतनभोगी हों या स्व-रोजगार वाले, आपको होम लोन पर 9% ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : reuters आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 800 के बीच है, तो वेतनभोगी लोगों को बैंक 9 फीसदी और स्व-रोजगार वाले लोगों को 9.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : reuters ICICI Bank की यह स्पेशल होम लोन स्कीम 31 अगस्त 2024 तक वैध है।
Image Source : file अगर आप ICICI Bank की स्पेशल होम लोन स्कीम में 30 साल के लिये 50 लाख का कर्ज लेते हैं, तो 9% रेट के हिसाब से मंथली ईएमआई 40,231 रुपये की बनेगी।
Image Source : file इस लोन में आप 30 साल में कुल ब्याज 94,83,207 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file Next : SBI में 180 दिनों की FD में ₹1,80,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा?