ICICI Bank की 30 महीने की RD स्कीम में ₹3000 मंथली जमा पर मेच्योरटी अमाउंट कितना बनेगा? जानें आपकी कमाई

ICICI Bank की 30 महीने की RD स्कीम में ₹3000 मंथली जमा पर मेच्योरटी अमाउंट कितना बनेगा? जानें आपकी कमाई

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक 30 महीने की रेकरिंग डिपोजिट यानी आरडी स्कीम में जमा पर सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको आईसीआईसीआई बैंक 30 महीने की आरडी स्कीम में जमा पर 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

सामान्य कस्टमर 7 प्रतिशत ब्याज दर पर 3000 रुपये 30 महीने के लिए इस आरडी स्कीम में जमा करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक मेच्योरिटी अमाउंट 98,563 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और 7.50 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 3000 रुपये 30 महीने के लिए आरडी स्कीम में जमा करेंगे तो कैलकुलेशन के हिसाब से मेच्योरिटी अमाउंट 99,208 बनेगा।

Image Source : FILE

यानी सामान्य कस्टमर को इतने समय में 8,563 रुपये कमाई होगी, जबकि 90,000 रुपये उनकी निवेश राशि है। इसी तरह, सीनियर सिटीजन को 9,208 रुपये की कमाई होगी, जबकि 90,000 रुपये उनकी निवेश राशि है।

Image Source : FILE

Next : 20 रुपये से कम के ये 10 पेनी स्टॉक्स 52 वीक हाई पर पहुंचे