ICICI Bank की 36 महीने की RD स्कीम में हर महीने ₹3600 करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

ICICI Bank की 36 महीने की RD स्कीम में हर महीने ₹3600 करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में आप हर महीने एक छोटी रकम भी निवेश कर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : FILE

प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक सामान्य कस्टमर को 36 महीने की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम पर 7 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक सीनियर सिटीजन को 36 महीने की आरडी स्कीम पर 7.50 प्रतिशत ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप सामान्य कस्टमर हैं और 36 महीने की RD स्कीम में हर महीने ₹3600 रुपये जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको कुल 1,44,494 रुपये मिलेंगे। इसमें 14,894 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।

Image Source : FILE

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 7.50 प्रतिशत ब्याज की दर से हर महीने ₹3600 रुपये जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल 1,45,631 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज की रकम 16,031 रुपये होगी।

Image Source : FILE

Next : Post Office की इस सेविंग स्कीम में लोन लेने की है सुविधा, निवेश करना है आसान रिटर्न भी शानदार