आईसीआईसीआई बैंक 3 से 5 साल तक के लिए रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) पर फिलहाल सामान्य कस्टमर्स को 7.00 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE 10000 रुपये हर महीने 7 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल के लिए जमा करने पर आप कुल 6,00,000 रुपये जमा करते हैं और Groww के आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक मेच्योरिटी पर आपको कुल 7,19,325 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी पांच साल बाद मेच्योरिटी पर आरडी में किए गए इस निवेश के बदले रिटर्न के तौर पर आपको 1,19,325 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको इतनी ही रकम और अवधि के लिए 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाएगा। इस आधार पर आपको मेच्योरिटी पर रिटर्न के तौर पर 1,28,896 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को 10000 रुपये हर महीने 7.50 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल के लिए जमा करने पर मेच्योरिटी के समय कुल 7,28,896 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : ₹1111 की मंथली RD 5 साल के लिए Post Office में कराते हैं तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?